कैथल: रोटरी क्लब ने किया वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

0
448

मनोज वर्मा, कैथल:
आज रोटरी क्लब कैथल द्वारा आरकेएसडी स्पोर्ट स्टेडियम में वन महोत्सव का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें बंबू प्लांट के 300 बीज रोपित किए गए। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन अश्विनी शोरेवाला थे। रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने अपने हाथों से बीज रोपित किए। प्रधान प्रवीण गुप्ता ने बताया कि, बंबू प्लांट वातावरण को हरा-भरा रखने में व भरपूर ऑक्सीजन देने में सहायक होते हैं। समाज की भलाई के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा अपने जीवन में जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि पौधे जीवन का आधार होते हैं । सचिव राजेश गोयल ने बताया कि, हमारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 का उद्देश्य 5 लाख बंबू प्लांट लगाने का है। जिसमें हम अब तक 3 लाख बंबू प्लांट लगा चुके हैं। इस मौके पर पूर्व असिस्टेंट गवर्नर राहुल खुरानिया, प्रवीन जैन, विजय अग्रवाल, सोनू सेठ, नीरज गर्ग, जयदीप चौधरी,रजनीश गर्ग, विपुल खुरानिया, राजीव जैन, सुनील चौधरी, संदीप चौधरी, सकेत मंगल, महावीर गोयल, विजय बंसल,राजेश गोयल, दीपक अग्रवाल व संदीप इत्यादि मौजूद थे ।