कैथल : दो जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

0
496

मनोज वर्मा, कैथल :
गुहला ब्लाक के गांव चाबा निवासी प्रेमी सुरेन्द्र इंसा की पत्नी के आकस्मिक निधन के चलते उनके निमित स्पेशल श्रद्वांजलि की नाम चर्चा रखी गई। इस अवसर पर पीडित परिवार द्वारा 2 जरूरत मंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया। इस अवसर पर समूची साध संगत ने गुरूयश गाया तथा दिवंगत आत्मा को सच खंड में स्थान देने की अरदास की। परिवार के सदस्य प्रेमी सुरेन्द्र इंसा ने बताया कि पूज्य गुरू डा. संत गुरमीत राम रहीम जी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए जरूरतमंद परिवारों की सेवा करने की प्रेरणा उन्हीं से मिली है। जिसके चलते आज 2 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।