मनोज वर्मा, कैथल
बढ़ती मंहगाई, डीजल, पैट्रोल कुकिंग गैस व खाद्य पदार्थों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कैथल में बड़ी संख्या में किसान व जन संगठनों ने बस स्टैंड छोटू राम चौक व हनुमान वाटिका के पास विरोध प्रदर्शन किया व मंहगाई के विरोध में नारेबाजी की। इससे पहले किसान व जन संगठनों के कार्यकर्ता हनुमान वाटिका में इक्टठे हुए। वहां से भरत सिंह बैनीवाल, सतपाल दिल्लों वाली, जय प्रकाश शास्त्री, फूल सिंह, विक्रम कसाना, ओम प्रकाश ढांडा, महाबीर नरड, ओपी करोडा, ईशम सिंह तंवर व कामरेड प्रेमचंद के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए गए। हाथों में मंहगाई संबंधी पटियों को लेकर अपने झंडे व बैनरों के साथ बस स्टैंड पर पहुंचे।
वहां रोष व्यक्त किया। वहां से किसान व जनसंगठनों के कार्यकताओं के छोटूराम चौक पर पहुंचने व जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में छोटू राम चौक के पास हनुमान वाटिका में मौके पर सभा की। जिसे बहुत से किसान नेताओं व जनसंगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। सरकार की जन विरोधी व मंहगाई बढाने वाली नीतियों को जिला संयुक्त किसान मोर्चे ने जमकर कोसा। पैट्रोल, डीजल व गैस सहित खाद्यय तेलों, दालों की बढी हुई कीमतों को वापिस लेने की मांग की। प्रदर्शन व सभा को ओमप्रकाश करोडा, नरेश मलिक, रमेश मलिक खुराना, मास्टर रामकला बालू, सोहन सिंह पुनिया, संदीप भाल माणस, हवा सिंह, राजेश, रामपाल चहल नरड, रमेश कुतेपुर व फूल सिंह गौतम ने भी संबोधित किया। सभा में नरेश रोहेडा, विक्रम खेडी, महेन्द्र बरोट, पृथ्वी, बनी सिंह राणा, पुरूषोतम सैनी, सोमनाथ, डा रमेश, सतपाल आनंद, राजेश संडील, कृष्ण शेरगढ भी शामिल हुए।