मनोज वर्मा, कैथल :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन के निदेर्शानुसार आगामी 5 व 25 अगस्त को प्री-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इन लोक अदालतों में ऐसे केस चयनित किए जाएंगे, जिन्हें आगामी 11 सितम्बर को होने वाली राष्टद्द्रीय लोक अदालत में रखा जाएगा।