Kaithal Police SP Upasana : जिला कैथल निवासी 5 अमर शहीदों की गौरव-गाथा हेतू पुलिस लाईन में लगाई गई प्रदर्शनी

0
315
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पुलिस के जवान व अन्य
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पुलिस के जवान व अन्य

Aaj Samaj (आज समाज),Kaithal Police SP Upasana,मनोज वर्मा,कैथल: जिला कैथल पुलिस द्वारा एसपी उपासना के निर्देशानुसार देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर अनुसरण करके निष्ठापूर्वक कर्तव्यपालना हेतू चलाई जा रही मुहिम के तहत 22 अक्टूबर को पुलिस लाईन कैथल में एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन द्वारा हिस्सा लेते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नागरिकों व पुलिस जवानों के लिए अति प्रेरणादायक है। नागरिकों व पुलिस को कर्तव्यपालना हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आगे भी विभिन्न तरीकों द्वारा निरंतर जारी रखा जाएगा।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पुलिस के जवान व अन्य
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पुलिस के जवान व अन्य

डीएसपी अमित कुमार की अगुवाई में जिला पुलिस कल्याण शाखा प्रभारी लेडी इंस्पेक्टर गीता की टीम द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी दौरान जानकारी दी गई कि  31 मार्च 1989 को डीएसपी राव रणबीर सिंह की गाड़ी पर अंबाला में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गये हमले दौरान उग्रवादियों से मुकाबला करते हुए डीएसपी की गाडी के चालक सिपाही रामसिंह निवासी जाजनपुर कर्तव्यपालना की बेदी पर वीरगति को प्राप्त हो गए थे। एक अन्य मामले में शहीद हुए हरीगढ़ किंगन निवासी सिपाही कृपाल सिंह गार्द पिंजौर जिला पंचकुला में तैनात थे, जहां 26 जनवरी 1992 को उग्रवादियों ने गार्द का असला छीनने के प्रयास में गार्द पर हमला कर दिया, जिसमें उग्रवादियों से लड़ते हुए सिपाही कृपाल सिंह कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त कर गए।

एसपी उपासना ने बताया कि शहीद सिपाही गुलजार सिंह निवासी हाबड़ी 27 अक्टूबर 1992 को गुहला थाना अंतर्गत क्षेत्र में उग्रवादियों के साथ अदम्य साहस व बहादूरी के साथ मुकाबला करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा, एकता व अखंडता कायम रखने हेतू कर्तव्यपालना दौरान शहीद हो गये। इसके अलावा नानक पुरी कालोनी खुराना रोड कैथल निवासी ई.एच.सी. विजय कुमार जिला कुरुक्षेत्र में डयूटी दौरान कोरोना महामारी से ग्रस्त होने कारण 13 अगस्त 2020 को शहीद हो गए। एस.पी.ओ. दलबीर सिंह निवासी रजनी कालोनी कैथल 5 जून 2021 को अपनी डयूटी दौरान कोरोना महामारी से ग्रस्त होने कारण शहीद हो गए। सभी शहीदों को पुलिस व समाज द्वारा कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।