Kaithal News: कैथल पुलिस ने 6 बुलेट बाइक का काटा 1 लाख रुपए का चालान

0
30
कैथल पुलिस ने 6 बुलेट बाइक का काटा 1 लाख रुपए का चालान
Kaithal News: कैथल पुलिस ने 6 बुलेट बाइक का काटा 1 लाख रुपए का चालान

एक बाइक किया इंपाउंड
Kaithal News (आज समाज) कैथल: ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वाले के साथ एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए चालान करने के साथ साथ जागरूक किया जा रहा है। पटाखे की आवाज निकालने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाते हुए निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक थाना एसएचओ एसआई राजकुमार की अगुवाई में यातायात पुलिस द्वारा पेहवा चौक कैथल व पूंडरी में 6 बुलेट बाइकों के चालान किए गए। दो बाइको के 22-22 हजार रुपए के चालान किए गए तथा एक बुलेट बाइक का 32 हजार का चालान करके नियमों की घोर अवहेलना पर इंपाउंड कर लिया गया।

इसके अतिरिक्त 2 ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के भी 10-10 हजार रुपए के चालान किए गए। बता दें कि बुलेट चालक अपने बुलेट बाइक का साइलेंसर चेंज करवा कर पटाखे बजाकर दहशत फैलाने का काम करते है। एसे बाइक चालकों पर सख्त एक्शन लेने के लिए एसपी राजेश कालिया द्वारा आदेश दिए गए है। इसी कड़ी में निरंतर रूप से ट्रैफिक एसएचओ एसआई राजकुमार की टीम द्वारा एसे बुलेट बाइक चालकों को काबू करके नियमानुसार चालान कर रहे है।

यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी

एसपी राजेश कालिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों की पालना करें। बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजें निकालने के कारण कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। बाइक चालक अपना साइलेंसर मॉडिफाई ना करवाएं तथा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें। चालान करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारे खुद को जागरूक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल