सीवन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हिमाचल प्रदेश में हेरोइन के साथ पकड़े गए कैथल पुलिस ने हेड कांस्टेबल को संस्पेड कर दिया गया है। बड़सीकरी निवासी प्रदीप कैथल के सीवन थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। हिमाचल में आरोपी के पास से 157 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इस संबंध में सीवन थाने के एसएचओ कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रदीप को हरियाणा पुलिस से सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उसके साथ पकड़े गए आरोपियों को जेल भज दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने गया था प्रदीप

जानकारी के अनुसार आरोपी बड़सीकरी निवासी प्रदीप अपने दो दोस्तों कलायत क्षेत्र निवासी मोहित और सोनू के साथ हिमाचल गया था। वह शराब पीने का आदी है। वह खाते-पीते समय नशेड़ियों के संपर्क में आया। दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाया था और हिमाचल में तीनों को नशे के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह इस समय सीवन थाने से गैरहाजिर चल रहा था। प्रदीप ने वर्दी पहनी थी ताकि उस पर नशा मिलने का शक न हो।

1 अप्रैल से चल रहा थाने से गैरहाजिर

बता दें कि हेड कांस्टेबल प्रदीप पहले हरियाणा आर्म्ड पुलिस में मधुबन में ट्रेनिंग ले रहा था। उसके बाद करीब 6 महीने पहले उसकी पोस्टिंग कैथल के सीवन थाना में हेड कांस्टेबल के पद पर हुई। तब से वह यहीं पर कार्यरत था। 1 अप्रैल से वह थाने में बिना सूचित के ही बिना बताए चला गया। हालांकि पुलिस ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में जानकारी नहीं मिली और वह अभी तक गैर हाजिर ही चल रहा है।

ये भी पढ़ें : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंचा हरियाणा का तापमान, 6 जिलों में हीटवेव का हाई अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो