कैथल : खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके कर रहे हैं देश का नाम : चेयरमैन गोलन

0
339
Chairman Golan
Chairman Golan

मनोज वर्मा, कैथल :
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण का शुद्ध होना आवश्यक है, क्योंकि कोरोना काल में हमनें आॅक्सीजन की कमी को देखा है। हम सभी को पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करना है ताकि आक्सीजन हमें भरपूर मात्रा में मिल सके। इस कार्य में आमजन का पूर्ण सहयोग जरूरी है। हरियाणा सरकार भी पर्यावरण के बारे में काफी चिंतित है और निरंतर  लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है, ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे। चेयरमैन पूंडरी के इनडोर स्टेडियम परिसर में पर्यावरण एवं संस्कृति संरक्षण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने स्टेडियम परिसर में पौधा रोपण भी किया।

उन्होंने कहा कि पेड़ हमें भरपूर आक्सीजन देते हैं, लेकिन जिस तरह से पेड़ों की कमी हो रही हैं, हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करके इस कमी को पूरा करना है। हमें अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखना है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए खेलों के माध्यम से भी आप अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। गौरव और गुरदीप का भी खेलों के तहत आर्मी में चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की बेटी मीराबाई चानू भार तोलन में रजत पदक हासिल किया है और हमें उम्मीद है कि हरियाणा के भी कई खिलाड़ी ओलम्पिक में पदक जीतकर आएंगे। उन्होंने कहा कि हलके में हर वर्ग के कल्याण हेतू विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हलके वासी से अनुरोध भी करना चाहता हूं कि वे सामूहिक समस्याओं को मेरे संज्ञान में जरूर लाएं, ताकि समस्या को दूर किया जा सके। विधायक बनने के दौरान जो मैंने संकल्प किए थे, उनको पूरा करने के प्रयास जारी हैं।

इस स्टेडियम को निर्माण भी लगभग 8 करोड़ रुपए की राशि से करवाया था, जिससे हमारे शहर के बच्चे खेलकर आगे बढ़ सकें। जल्द ही पशु अस्पताल का निर्माण भी करवाया जाएगा। पूंडरीक तीर्थ के अलावा अन्य तीर्थ स्थलों के सौंदर्यकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। शहर व गांवों में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। मैं सेवादार बनकर कार्य कर रहा हूं और निरंतर करता रहुंगा। उन्होंने सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने का भी आह्वद्दान किया, ताकि उनका स्वास्थ्य सही रहे। इस मौके पर अनिल आर्य, रोशन लाल, विरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रूपेंद्र वालिया, संजय तलवार, धनपत आर्य, सुनील गर्ग, सतीश गर्ग, हरी चंद सैनी, सोहन लाल, श्याम सुंदर, धनपत, बलजीत सिंह, पवन सैनी, बलबीर सैनी आदि मौजूद रहे।