कैथल : अपने बच्चों के जन्मदिन पर पौधा लगाएं : गुरदीप

0
499
Gurdeep planting a sapling on the birthday of children
Gurdeep planting a sapling on the birthday of children

मनोज वर्मा, कैथल :

रेडक्रास सोसाइटी के काऊंसलर गुरदीप सिंह ने गांव उरलाना में कहा कि हमें अपने बच्चों का जन्मदिन पौधा लगाकर मनाना चाहिए। क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग से धरती को बचाने के लिए पौधा लगाना काफी जरूरी है। अगर एक व्यक्ति पांच पौधे लगाता है, तो हमारी धरती हरी भरी हो जाएगी। खासकर अपने बच्चों के जन्मदिन पर पांच पौधे लगाएं तो ग्लोबल वार्मिंग से हमारी धरती की रक्षा होगी। इसलिए हमें प्रति वर्ष अपने बच्चे के जन्मदिन पर पांच पौधे लगाने चाहिए और इनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह ही करनी चाहिए।