मनोज वर्मा, कैथल:
कैथल शहर मेंं शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिए भाजपा नेता पालाराम सैनी ने ऐलान किया है। पालाराम सैनी ने 2200 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने एवं उन्हें कोर्स सिखाकर स्वावलंबी बनाने की बड़ी घोषणा की है। हालांकि नगर परिषद चेयरमैन चुनाव की सरगर्मियां भी तेज हैं, ऐसे में पालाराम सैनी की इन घोषणाओं को चुनाव से जोडकर देखा जा रहा हैं लेकिन पालाराम सैनी पिछले 2 वर्षों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। ञ्चयोंकि पिछले वर्ष जहां कोरोना काल में लगातार स्कूल मासिक फीस ले रहे थे, तो वहींं पालाराम सैनी का एकमात्र मूनलाइट पब्लिक स्कूल ऐसा स्कूल था, जिसने सीधा 6 महीने की फीस बच्चों की माफ की थी। साथ ही उन्हें वर्दियां, जूते और किताबें भी वितरित की थी। आज रविवार को कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पालाराम सैनी ने एलान करते हुए जानकारी दी कि कैथल शहर में शिक्षा स्तर को उठाने के लिए वह आम जनता के लिए बड़ा प्रोजेञ्चट लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि मून लाइट पद्ब्रिलक स्कूल को मून लाइट एजूकेशन सोसायटी चलाती है। पिछले कोरोना काल से लगातार कैथल शहर में शिक्षा के स्तर मेंं गिरावट आई है। शिक्षा को बढ़ावा देने और मध्यम वर्ग को शिक्षा देने के लिए उन्होंने एक प्लेटफार्म तैयार किया है। उन्होंने एलान किया कि शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए मून लाइट पब्लिक स्कूल कैथल द्वारा शहर के सञ्जाी 31 वार्डों में 500 युवा एवं 500 युवतियों को निशुल्क डिप्लोमा कोर्स करवाया जाएगा।
500 युवाओं को फायरमैन एंड सेफ्टी का डिप्लोमा बिल्कुल निशुल्क करवाया जाएगा। 500 युवाओं को एजूकेशन का योगा डिप्लोमा निशुल्क करवाया जाएगा। 500 बच्चों को कंप्यूटर का डिप्लोमा फ्री में करवाया जाएगा। 200 ऐसी बेटियां जिनके माता पिता नहीं है, उन्हें निशुल्क बीएड कोर्स करवाया जाएगा। कल सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक विद्यालय में स्टाफ बैठेगा और 30 जुलाई तक इन कोर्सों के एडमिशन किए जाएंगे। 30 जुलाई के बाद कक्षाओं की तैयारियां भी की जाएंगे। पालाराम सैनी ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने कहा था जो व्यक्ति पढ़ेगा, वही व्यक्ति आगे बढ़ेगा। महापुरुषों की सीख को आगे बढ़ाते हुए वह यह शिक्षा क्षेत्र में कदम आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले वर्ष कोरोना काल मेंं भी मून लाइट पब्लिक स्कूल ने सभी बच्चों की 6 महीने की फीस छोड़ दी थी। इस वर्ष भी विद्यालय में पढने वाले बच्चों को दो महीने की फीस में छूट दी गई है। पालाराम सैनी ने कहा कि उनका मकसद केवल शिक्षा स्तर को उठाना है। उनका प्रयास महापुरुषों के कदमोंं पर चलते हुए युवा युवतियों को शिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि जो भी युवा एवं युवतियां इन कार्सों में दाखिला लेना चाहते हैं वह उनसे संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर पूर्व पटवारी बलबीर सिंह, पार्षद कुलदीप सैनी, रुपाराम सैनी, हुकम चंद सैनी, बिशनगढ़ कॉलोनी के सैनी समाज के प्रधान डॉ. सुरजीत सैनी, महावीर सैनी, बाबू राम सैनी, हनी सिंह, कमल राणा, सुमित कल्याण ,रामेश्वर ,जगदीश, विनोद सैनी, रवि सैनी, सुखबीर सैनी, गौरव सैनी, सुधीर सैनी, मून लाइट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पूजा सैनी,रिंकू सैनी व अन्य मौजूद रहे।