कैथल :  बस्तीवासियों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

0
520
Doctor Baby said that Anemia, Dengue, Malaria, Japanese Fever, Coronavirus
Doctor Baby said that Anemia, Dengue, Malaria, Japanese Fever, Coronavirus

मनोज वर्मा: शारीरिक स्वास्थ्य जहां समुचित खानपान और स्वच्छता पर निर्भर करता है, वहीं तनाव मुक्त रहकर हंसना अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र है। यह विचार ब्रिगेड आफिसर एवं सेंट जॉन एंबुलेंस प्रवक्ता प्राध्यापक राजा झींंजर ने चीका बस्ती में आयोजित हेल्थ चेक अप कैंप के दौरान जानकारी देते हुए कहे। उन्होंने कहा कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया है और अन्य भौतिक सुखों का आनंद एक निरोगी व्यक्ति ही उठा सकता है। प्राध्यापक राजा सिंह ने कहा कि विज्ञान के युग में भागदौड़ की जिंदगी ने हीं व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर से इतना कमजोर बना दिया है, कि उसे दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। उन्होंने उपस्थित बस्ती वासियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए अभी प्रेरित करते हुए मुफ्त फेस मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बस्ती में एक हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया और मौके पर लोगों के स्वास्थ्य का चेकअप करते हुए मुफ्त दवाइयां बांटी गई। झींजर ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस जन सहयोग की कड़ी का हिस्सा बनना हर व्यक्ति का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहयोग और सेवा से ही हम दुखी जनों के आंसुओं को खुशी में बदल सकते हैं।

बस्ती वासियों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुशील शर्मा बेबी ने कहा कि व्यक्ति के स्वस्थ रहने में उसकी कमजोर पड़ती पारिवारिक आर्थिक स्थिति ज्यादा जिम्मेदार रहती है। दूसरी ओर लोग जानकारी और समझदारी के अभाव में विभिन्न रोगों के शिकार रहे हैं। डॉक्टर बेबी ने कहा कि अच्छे और पौष्टिक खानपान के अभाव में गरीब लोगों की बस्तियां एनीमिया का घर बन कर रह गई है। डॉक्टर बेबी ने कहा कि एनीमिया, डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार, कोरोनावायरस जैसी विभिन्न बीमारियों के कारण, लक्षण एवं उपचार बारे लोगों को जागरूक किया। समाजसेवी भगवानदास जैन ने कहा कि दीन दुखियों का दर्द समझने वालों की संसार में कोई कमी नहीं है। बस जरूरत पहल करने वालों की है। एंटी क्राइम एंटी करप्शन के राज्य अध्यक्ष एवं समाजसेवी नीलम सिंगला ने जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापकों के अभियान को जनसेवा के लिए लंबी क्रान्ति का नाम दिया। उन्होंने कहा कि एंटी क्राइम एंटी करप्शन सामाजिक संस्था हमेशा जरूरतमंदों का साथी रही है। बस्ती वासी कस्तूरी देवी तथा भक्त राम ने कहा कि हमारी बस्ती को जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापक झींजर की टीम ने कभी भी अकेला महसूस नहीं होने दिया और उन द्वारा हर संभव सहयोग और राशन इत्यादि उपलब्ध करवाया जाता रहा है। इस अवसर पर संतोष कुमारी, आशा रानी, मनफूल सिंह, गुरप्रीत, राहुल कुमार, राजू, विनोद और राजू बाबा कलर माजरा उपस्थित थे।