कैथल : डिप्टी सीएम की बढ़ रही लोकप्रियता से विपक्षी पार्टी बौखलाई : शुभम गुप्ता

0
286

मनोज वर्मा, कैथल :
जजपा के वरिष्ठ नेता एवं जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी पर उमड़ती भीड़ की गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। जब से किसान संगठनों ने भाजपा जजपा नेताओं का विरोध करने की घोषणा कर रखी है, तब से डिप्टी सीएम के चंडीगढ़ आवास पर लोगों की भीड़ बढऩी शुरू हो गई है। शुभम ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के युवाओं को सरकारी सेवाओं में ठेका प्रथा से आजादी दिलाने का काम किया है। सरकार ने आऊटर्सोसिंग से जुड़ी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाने का निर्णय लिया। इसी प्रकार कर्मचारियों की सब समस्याओं के निपटान के लिए मानव संसाधन विभाग बनाने की स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निजी क्षेत्र के उद्योग में 75 फीसदी आरक्षण देकर उनके लिए अवसर के नए द्वार खोले हैं। डिप्टी सी.एम. की बढ़ रही लोकप्रयिता से विपक्ष पार्टी बौखला गई है और अनाप शनाप ब्यान दे रही है। शुुभम ने कहा कि इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशाल जनसैलाब को मुद्दा बनाकर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा द्वारा हरियाणा विधानसभा में उठाने पर विपक्ष में बोखलाहट सामने दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों व छात्र संगठन के कार्यक्रम कॉलेज व यूनिवर्सिटी में आयोजित नहीं होंगे तो क्या अनाज मंडी में होंगे। शुभम ने कहा कि इनसो ने हमेशा छात्र हित में कार्य किया है व जब भी कोई कार्यक्रम आयोजित किया है, तो उसके लिए बकायदा संबंधित अधिकारी से अनुमति ली है व हमेशा फीस भरकर सभागार किराए पर लिया है।