कैथल: गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुहला ब्लॉक की साध संगत ने 7 परिवारों को दिया राशन

0
574
Sadh Sangat of Guhla Block
Sadh Sangat of Guhla Block

मनोज वर्मा, कैथल।

आज गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुहला ब्लॉक की साध संगत ने नाम चर्चा लगाई और आज के दिन व्रत रख कर 7 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। यह जानकारी गुहला ब्लॉक की जिम्मेवार अनीता इंसान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर यह पुनित कार्य किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि  पूज्य पिता जी डाक्टर संत गुरमीत राम रहीम जी इंसा की प्रेरणा पाकर हम उनकी दिखाए गए मानवता भलाई के कार्य समय समय पर करते रहते हैं ताकि समाज में गरीब व असहाय लोगों को किसी प्रकार की कोई कमी महसूस न हो। सबका भला करने और जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना डेरा सच्चा सौदा की मुख्य धारणा रही है। उसी श्रंखला में आज यह पुनित कार्य किया गया है। इस अवसर पर गुहला ब्लाक की साध संगत भी उपस्थित रही तथा सब ने मिलकर सिमरन भी किया।