मनोज वर्मा, कैथल :

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट आफ लिविंग द्वारा गान, ज्ञान तथा ध्यान जैसे दिव्य रत्नों से सुसज्जित सर्वजन मंगलकामना हेतू आनलाइन दैवी कवचम पाठ आयोजित किया गया। आचार्या ने बताया कि गत सायंकाल कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन संग गुरुपूजा के पश्चात गणेश वन्दना वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकायेर्षु सर्वदा गाकर किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर 24 जुलाई शनिवार को आर्ट आफ लिविंग परिवार कैथल द्वारा श्री वेदविज्ञान महाविद्यापीठ कपिस्थल आश्रम कैथल में सभी कोविड प्रोटोकाल नियमों का पालन करते हुए साधु भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी भक्तजनों से हर सम्भव सहयोग देने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने समाज के सभी लोगों से गुरु पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले आनलाइन आनन्द अनुभूति शिविर के माध्यम से आर्ट आफ लिविंग परिवार का अभिन्न अंग बनते हुए दिव्य समाज निर्माण के दिव्य स्वप्न को साकार करने का आवाह्न भी किया। इस दिव्य आयोजन में कमल कान्त गांधी आदि साधकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति द्वारा इस कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की।