कैथल: अब विदेशी शिक्षा और रोजगार का रास्ता आसान: राम प्रताप

0
275
Immigration Hub inaugurated by Vishwa Hindu Parishad
Immigration Hub inaugurated by Vishwa Hindu Parishad

मनोज वर्मा, कैथल:

अब विदेश जा कर शिक्षा ग्रहण करने और रोजगार पर खड़े होने का कैथल के युवाओं का सपना भी सकार होगा। क्योंकि कैथल में आज अवनी इमिग्रेशन हब के नाम से वीजा कंसल्टेंसी का शुभारंभ हुआ है। करनाल रोड़ पर हनुमान वाटिका के समीप स्थित इस इमिग्रेशन हब का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री चंद्रभान मित्तल, राजेश गर्ग संघ सरचालक जिलाध्यक्ष, कमल सिंह जिला प्रचारक कैथल के सानिध्य में हुआ। जबकि मुख्य अतिथि शहर के रूप में प्रमुख समाजसेवी रामप्रताप गुप्ता, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य व जजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रणदीप कौल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर इनसो जिलाध्यक्ष व युवा नेता शुभम गुप्ता, डॉ रमेश कुमार, काला पहलवान हरिगढ़, गुरमेल, मनीष मित्तल,वेद गर्ग, हिमांशु गोयल पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मवीर गर्ग ने की । मुख्यातिथि रामप्रताप गुप्ता ने कहा कि अब यहां के बच्चों का टूरिस्ट वीजा के एडमिशन से लेकर कम्प्लीट कोर्स तक जिम्मेदारी सेंटर की होगी और विद्यार्थियों को गारंटी भी दी जाएगी । अब विदेश जाकर शिक्षा पाने व रोजगार पाने का रास्ता आसान होगा। इमिग्रेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय ढाका व हरिओम भाली ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों में ईशान गोयल, प्रशांत गुप्ता, रजत वर्मा, अशोक गोयल एडवोकेट, गगन बंसल, जितेंद्र बंसल, रोहन मित्तल, मोहित कुमार, तरसेम खरक पांडव आदि ने शिरकत की।