Kaithal News : 200 किलो डोडा पोस्त बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसपी राजेश कालिया द्वारा नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

0
116
The police team which recovered 200 kg of Doda poppy was honored by SP Rajesh Kalia by giving cash reward and appreciation letter.
पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए एसपी राजेश कालिया
  • निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करके खाकी का मान रखने वाले पुलिस कर्मचारियों पर विभाग को है गर्व: एसपी राजेश कालिया
    मनोज वर्मा

(Kaithal News) कैथल। मंगलवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक कैथल में एसपी राजेश कालिया द्वारा नशा मुक्त जिला मुहिम के दौरान 200 किलो डोडापोस्त बरामद करने की उल्लेखनीय सफलता के लिए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसआई शुभकरण, एएसआई जसमेर सिंह, एएसआई अशोक कुमार, एचसी महिपाल, एचसी संदीप कुमार, साइबर सैल इंचार्ज एसआई सतबीर सिंह व सिपाही प्रगट सिंह तथा होमगार्ड विकास को नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की उक्त पुलिस टीम द्वारा 13/14 नवंबर की रात बढसिकरी बालु रोड से एक फोरचुनर गाड़ी से 10 प्लास्टिक कट्टो से करीब 200 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करके नशा तस्करों के मंसूबों को नेस्तनाबूद करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई थी। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि निष्ठा पूर्वक डयूटी करके खाकी का मान-सम्मान रखने वाले पुलिस कर्मचारियों पर विभाग को गर्व है तथा कैथल पुलिस के अन्य जवान इनसे प्रेरणा लेकर निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालना करें। बहादुरी से निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने वाले कर्मचारी-अधिकारियों को आगे भी इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : नेशनल हाईवे पर अवैध कट को बंद करने के लिए डीएसपी ट्रैफिक ने मीटिंग के दौरान दिए दिशा निर्देश