Kaithal News : बहन, बेटियों और महिलाओं को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उनके भाई : सतबीर गोयत

0
105
Kaithal News : बहन, बेटियों और महिलाओं को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उनके भाई : सतबीर गोयत
राखी बंधवाते हुए आप नेता मास्टर सतबीर गोयत।

Kaithal News | मनोज वर्मा | कैथल। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शिक्षा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत के कैथल कार्यालय में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में शहर के साथ-साथ गांव से पहुंची महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। महिलाओं व युवतियों ने मौके पर पहुंच कर भाई को राखी बांधकर उनके सुखद भविष्य की कामना की। वहीं भाई ने भी बहनों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा करने और सुख-दुख में सदैव उनके साथ खड़े रहने का भरोसा जताया।

कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को संबोधित करते हुए मास्टर सतबीर गोयत ने कहा कि रक्षाबंधन हमारा सांसकृतिक पर्व तो है ही, साथ में यह एक ऐसा पर्व है, जो देश की बहन बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मनाया जाता है। देश के युवाओं को यह पर्व संदेश देता है कि जहां भी महिला के साथ अन्याय होता दिखे तो उसका विरोध करें। महिलाओं और बहन , बेटियों को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहें।

रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना भी करती हैं। बदले में भाई भी अपनी बहन को वचन देता है कि वो हमेशा उसकी रक्षा करेगा। इस दिन बहनें भाई को रंग-बिरंगी राखी बांधती हैं। भाईयों ने राखी बंधवाने के बाद बहनों को उपहार भी दिए।

कार्यक्रम में आई बहनों के लिए राखी, मिठाई और अन्य प्रबंध मास्टर सतबीर गोयत की ओर से किए गए। इस अवसर पर कमलेश कुमारी, शकुंतला शर्मा, मीना कुमारी, बिमला ढिल्लों, रीना कुमारी, सुनीता, मंजूबाला, राजबाला, सुमन, पूजा, अमरीक सिंह, राजवीर, सौरभ सिंगला, सुभाष चौहान, जयप्रकाश गोयत, विजेंद्र बैनीवाल व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : कलायत की दुर्दशा के लिए बीजेपी और कांग्रेस जिम्मेदार : अनुराग ढांडा

यह भी पढ़ें : Kaithal News : विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की चुनाव खर्च सीमा होगी 40 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : Kaithal News : नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : विवेक भारती