(Kaithal News) कैथल। विधायक लीलाराम ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का हल्के में करोड़ों रुपए के ग्रांट देने लिए धन्यवाद किया । लीलाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी कर्मठ इमानदार और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है । जबसे वह मुख्यमंत्री बने हैं तभी से हरियाणा में विकास के पहिए में चार गुना गति आई है । विधायक लीलाराम ने बताया कि कैथल हल्के में एससी और बीसी की चौपाल की रिपेयर के लिए मुख्यमंत्री ने दो करोड़ 36 लाख रुपए दिए हैं । इन पैसों से कैथल हल्के की सभी एससी और बीसी चोपालों का कायाकल्प होगा ।

इन चौपाल में जो भी कंप्लीशन के कार्य कार्य शेष हैं उनको पूरा करवाया जाएगा । विधायक ने कहा कि हरियाणा में पहली बार गरीब किसान का बेटा पिछड़ी जाति का व्यक्ति मुख्यमंत्री बना है । मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लिए विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। लीलाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता के विकास के कार्यों के लिए अफसरो को भी सचेत कर दिया है । जो भी अफसर या अधिकारी जनता को परेशान करेगा मैं उनके चक्कर कटवा दूंगा ।

विधायक लीलाराम ने कहा कि कैथल हल्के में आज तक इतना विकास कभी नहीं हुआ है जितना भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से कैथल हल्के में विकास कार्य हुए हैं। लीला राम ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार पूर्ण बहुमत के बाद बनेगी। कांग्रेस की फितरत हमेशा झूठ बोलकर वोट लेने की रही है। लेकिन जनता सब जानती है। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, अनुज गुप्ता, पवन , हंस, दीपक, नरेश मित्तल , हरपाल शर्मा, भाग सिंह खनोदा , मुकेश जैन,  कृष्ण मित्तल,  रामकुमार गर्ग , जग्गा सैनी , लीलू सैनी , साहिल सैनी सजुमा, सत्तू कठवाड़,  विकास कठवाड़, नरेश वाल्मीकि,  नायब वाल्मीकि , हरेंद्र च_ा, लोकेंद्र मानस, शमशेर राठी, सत्यवान माजरा, जसबीर सरपंच क्योडक, विक्रम सरपंच, जागर सरपंच, सतीश सरपंच, कुशल पाल  भी मौजूद रहे।