Kaithal News : इंदिरा गांधी महिला कॉलेज मेंं मतदाता शपथ जागरूकता शिविर आयोजित

0
190
Voter oath awareness camp organized at Indira Gandhi Women's College

(Kaithal News) कैथल। आज इंदिरा गांधी (पी. जी)महिला महाविद्यालय कैथल में उपायुक्त एवं जि़ला निर्वाचन अधिकारी के निदेर्शानुसार स्वीप ( व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी ) के अन्तर्गत महाविद्यालय के इलेक्टोरल क्लब के तत्वाधान में कॉलेज की छात्राओं के लिए स्लोगन लेखन,पोस्टर मेकिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता, वोटर रजिस्ट्रेशन व मतदाता शपथ इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सभी को मतदान के लिए जागरूक करना व चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।

सभी गतिविधियों में छात्राओं की प्रतिभा के बेहतरीन प्रदर्शन पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम का एकमात्र उद्देश्य देश में मतदाताओं को जागरूक करना व मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है। प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग व सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने सभी छात्राओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर इलेक्टोरल क्लब इंचार्ज सीमा गोयल कॉलेज स्टाफ से डॉ. हेमलता व अरुणा इत्यादि उपस्थित रही।