- विधायक लीला राम को अवगत करवाकर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य: गौरव मित्तल
मनोज वर्मा, कैथल।
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य एवं युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला को आज लघु सचिवालय के पास स्थित कार्यालय में गांव पाडला के ग्रामीणों ने डा. बी.आर. अंबेडकऱ जन कल्याण समिति भवन का निर्माण पूरा करवाने की मांग को लेकर लिखित रूप में एक मांग पत्र सौंपा। जिस पर भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने ग्रामीणों व समिति पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि गांव पाडला में समिति के भवन के अधूरे पड़े कार्य को हल्का विधायक लीला राम गुर्जर को अवगत करवाकर शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा।
अधूरा पड़ा है जन कल्याण समिति के भवन का निर्माण कार्य
ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। गांव पाडला की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। जिसमें समिति सदस्य सोहन लाल, नरेश कुमार, सत्यवान, मुखत्यार सिंह, काशा, बीरा, रूप चंद, राकेश आदि ने कहा कि पाडला ग्रामीणों की अपील है कि गांव पाडला में नजदीक बस स्टैंड राजपूत पट्टी डा. बी.आर. अंबेडकऱ जन कल्याण समिति के भवन का निर्माण कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा है। जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरव मित्तल पाडला से अपील करते हुए उन्होंने मांग की कि अधूरे पड़े भवन का जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाकर पूरा करवाया जाए।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान