कैथल : विधायक लीलाराम ने अपने निवास पर कैथल हलके के पांच गांव के वाल्मीकि समाज के कांग्रेस समर्थित सरपंचों को भाजपा ज्वाइन करवाई । भाजपा ज्वाइन करने वाले सरपंचों में भानपुरा के स
रपंच दयानंद वाल्मीकि , बलवंती के सरपंच मंजीत वाल्मीकि, शक्ति नगर के सरपंच वाल्मीकि , जगदीश पुरा के सरपंच हरजिंद्र सिंह वाल्मीकि, शेरगढ़ गांव के सरपंच रोहताश ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की। विधायक लीलाराम ने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में 36 बिरादरी के लोग उनके कार्यों से प्रेरित होकर के भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी केवल एक मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि हरियाणा के सभी लोगों को अपने परिवार का मुखिया लगता है। जिस प्रकार से एक मुखिया अपने परिवार की देखभाल करता है ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सैनी पूरे हरियाणा प्रदेश के 36 बिरादरी के लोगों को अपना परिवार समझकर के उनकी सेवा कर रहे हैं। लीलाराम ने कहा कि कैथल हल्के में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है । हजारों करोड रुपए के विकास कार्य कैथल हल्के में चले हुए हैं। कैथल जिले के लिए मेडिकल कॉलेज जिस पर दिन रात काम चला हुआ है जल्द ही बनाकर के तैयार हो जाएगा । इसके बनने से हजारों बच्चों को रोजगार मिलेगा और कैथल जिला ही नहीं बल्कि आसपास के तीन-चार जिलों के लोगों को मेडिकल सुविधाएं भी मिलेगी। विधायक ने बताया कि आज वाल्मीकि समुदाय के कैथल हलके के पांच सरपंचों ने जो कांग्रेस समर्थित रहे हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। लीलाराम ने कहा कि मैं बाल्मीकि समाज के इन सरपंचों का दिल से भारतीय जनता पार्टी परिवार में आने पर स्वागत करता हूं । इन सभी सरपंचों को पूरा मान सम्मान पार्टी के अंदर दिया जाएगा। लीलाराम ने कहा कि आने वाले दिनों में कैथल हल्के में हजारों लोग तैयार बैठे हैं जो भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ बोलकर के लोगों पर राज करते रहे । रोजगार के नाम पर अपने चेहते लोगों को रोजगार दिया । गरीब लोगों को झांसे में देकर के वोट बटोरने का काम किया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से बिना पर्ची और बिना खर्चे की नौकरी की शुरुआत की और आज गरीब व्यक्ति भी परिवार का बेटा और बेटी भी हरियाणा सरकार में नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। नौकरी प्राप्त करने के लिए किसी नेता के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है ना तो पर्ची चलती है और ना ही खर्ची चलती है । मैरिट के आधार पर नौकरी देकर के सरकार ने पारदर्शिता लाने का काम किया है । जिसको 36 बिरादरी के लोग पसंद कर रहे हैं । लीलाराम ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेता लोगों को बार-बार झूठ बोलकर के बहकने का काम करते रहे । हल्के में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा पाए, अपने आप को मजबूत बताने वाले नेता कैथल हल्के में कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा पाए और ना ही लोगों के लिए कोई काम कर सके । जिसका नतीजा यह है कि अब लोगों ने उनको अपने दिल से निकाल दिया है । वह चाहे कितना भी लोगों के सामने झूठ बोलने का काम करें । लेकिन कैथल के समझदार लोग उनके बहकावे में आने वाले नहीं है । लीलाराम ने कहा कि पहले विधानसभा में नेता को मुंह की खानी पड़ी फिर लोकसभा में और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा। विधायक लीलाराम ने कहा कि आज कैथल जिले के अंदर से तीन-तीन बड़े नेशनल हाईवे निकल रहे हैं जिससे पूरे जिले ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है । इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन , नरेश मित्तल , मुकेश जैन, पूर्व प्रधान मंडी कृष्ण मित्तल, नई अनाज मंडी प्रधान रामकुमार गर्ग , गौरव मित्तल पाड़ला , विकास कठवाड़ , सतु कठवाड़, जसवीर सरपंच क्योडक, विक्रम सरपंच दयोरा, जागर सरपंच कठवाड , सतीश सरपंच धौंस, महेंद्र सरपंच मुंदड़ी , पाला सरपंच खनोदा, बिट्टू सरपंच वाल्मीकि गुहना , कुशल पाल भी मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.