(Kaithal News) कैथल l इंदिरा गांधी (पी. जी.)महिला महाविद्यालय कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की दो छात्राओं निशु और कामना ने विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा द्वारा सेवा भारती के सेवा कार्यो और योगदानों पर आधारित वृत्तचित्र और रील निर्माण प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा कर कॉलेज को गौरवानन्वित किया ।
30 नवंबर 2024 को विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा सेवा भारती के सेवा कार्यो और सामाजिक योगदान पर आधारित वृत्तचित्र : प्राचार्या डॉक्टर आरती गर्ग
अधिक जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर आरती गर्ग ने बताया कि 30 नवंबर 2024 को विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा सेवा भारती के सेवा कार्यो और सामाजिक योगदान पर आधारित वृत्तचित्र और रील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का परिणाम 17 जनवरी 2025 को घोषित किया गया।पुरस्कार वितरण एवं हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 के पोस्टर विमोचन समारोह को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के स्वराज सदन में आयोजित किया गया । जिसमें आई.जी. कॉलेज की बी.ए. एम.सी प्रथम वर्ष की छात्रा निशु ने डॉक्यूमेंट्री मेकिंग में सांत्वना पुरस्कार ₹1100 नकद, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्राप्त किया ।
रील मेकिंग में बी. ए.एम.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा कामना ने तीसरा स्थान, ₹500नकद, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट व निशु ने चौथा स्थान 250 ₹नकद,ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्राप्त किया । जिसमें सभी विजय प्रतिभागियों को कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय कुलपति महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय श्री राजबीर सिंह और मुख्यातिथि श्री अशोक श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार डीडी न्यूज़ द्वारा सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री राम बहादुर खुरानिया जी ने बताया कि जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की छात्राएं हमेशा ही फोटोग्राफी और डॉक्यूमेंट्री मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में उच्चतम प्रदर्शन करती हैं । मौके पर जनसंचार व पत्रकारिता विभाग से प्रो. सीमा सुनेजा, प्रो. नवनीत और प्रो.दीपशिखा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola G35 5G सिर्फ 10000 में अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : कॉलेजियम बनाने के लिए ब्राहमण सभा महेंद्रगढ़ में हुआ आम सभा का आयोजन