रंगदारी मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार, 20 लाख की थी फिरौती

0
316
Two Arrested for Demanding Extortion
Two Arrested for Demanding Extortion

मनोज वर्मा, Kaithal News:
एक व्यक्ति से फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी सीआईए-1 ने गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए जाएंगे। शुक्रवार की शाम एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि जिला पुलिस आमजन की जानमाल की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए कटिब्द्ध है।

शिकायतकर्ता का है आढ़त का काम

सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर हितेंद्र सिंह की अगुवाई में एसआई कश्मीर सिंह की टीम की ओर से काफी मेहनत व जज्बे से काम करते हुए गोविंद कालोनी कैथल में एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने की वारदात को अजांम देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इनकी पहचान पुष्पेंद्र निवासी गोविंद कालौनी करनाल रोड कैथल और जगदीश निवासी डोगरा गेट नीयर नीमसाहब गुरुद्वारा कैथल के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि दर्शन निवासी गोविंद कालौनी करनाल रोड कैथल की शिकायत अनुसार उसकी सब्जी मंडी में सब्जी की आढ़त की दुकान है।

पत्र भेजकर मांगी गई थी फिरौती

9 जून को सुबह के समय शिकायतकर्ता अपना काम निपटाकर घर आया तो उसे घर के गेट के अंदर एक पीले रंग का लिफाफा पड़ा हुआ मिला। जिस पर उसकी दुकान का पता लिखा होने के साथ साथ लिफाफे के अंदर एक पत्र लिखा हुआ मिला। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने 20 लाख की फिरौती मांग रखी थी तथा साथ में एक कागज में लिपटा कारतूस भी था। फिरौती न देने के सूरत में उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर थाना सिविल लाईन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की गई हर पहलू पर जांच दौरान दो आरोपी काबू किए गए। प्रारभिंक पूछताछ के दौरान आरोपी पुष्पेंद्र ने कबूल किया कि वह दर्शन का पडौसी है।

शॉर्टकट तरीके से चाहता है रुपये

उसका कामकाज अच्छी तरह नहीं चल रहा था और उसको पैसे की काफी देनदारी हो गई थी। उसने अपने नौकर जगदीश के साथ शार्ट कट तरीके से पैसे कमाने की योजना बनाई और अपने पडौसी दर्शन से चिटठी के माध्यम से 20 लाख की फिरौती की मांग की। जांच दौरान आरोपी पुष्पेंद्र के कब्जे से एक कारतूस व आरोपी जगदीश के कब्जे से एक बाईक बरामद की गई। दोनो आरोपी कल शनिवार को न्यायालय में पेश किए जाएंगें।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल