आज समाज डिजिटल, Kaithal News:
आज अल सवेरे हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कुछ कांवड़िए एक ट्राले की चपेट में आ गए। इससे एक कांवड़िए की मौत हो गई। जबकि पांच घायल हो गए। इन पांचों को हिसार रेफर किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कैथल में ही किया गया। हादसा गांव क्योड़क और थाना टोल के नजदीक हुआ।
शनिवार अल सुबह कुछ युवक कांवड़ लेने के लिए हिसार से कैंटर में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकले थे। शनिवार सुबह वे ढाई बजे के करीब गांव क्योड़क से समीप पहुंचे। यहां कांवड़ियों ने किसी काम के लिए कैंटर को रोक लिया था। इसी बीच पीछे से आए एक ट्राले से कैंटर को सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्राले ने कई कांवड़ियों को रौंद दिया। लोगों का कहना है कि हादसे के समय मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तुरंत ही कैथल के अस्पताल में लाया गया। यहां डॉक्टर ने हिसार के सेक्टर-16 में रहने वाले 30 वर्षीय युवक आशीष को मृत घोषित कर दिया।
इन लोगों को आई चोटें
कांवड़िएं गगन शर्मा, आशीष जोशी, नरेंद्र, अमित, सुनील चौटाला और हरीश को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजन भी सूचना के बाद यहां पहुंचे हैं। पुलिस उनके बयान दर्ज कर लिए हैं। हादसे के बाद से परिवार और कांवड़ियों में शोक है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत