Kaithal News : युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण देने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी : सांसद नवीन जिंदल

0
194
There will be no problem in providing employment training to the youth: MP Naveen Jindal
आईटीआई का निरीक्षण करते हुए व छात्रों से जानकारी हासिल करते हुए सांसद नवीन जिंदल

(Kaithal News) कैथल। सांसद नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों के संचालन की जानकारी ले रहे हैं । अपने इस अभियान के तहत सांसद नवीन जिंदल ने कलायत के पिंजूपुरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कैथल और चीका के  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व हरगोविंद बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में जाकर वहां पर आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। इस मौके पर सांसद नवीन जिंदल ने वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों से भी मुलाकात की और उनसे उनके प्रशिक्षण में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी भी ली। उन्होंने संस्थान के स्टाफ से उन सभी ट्रेड्स के बारे में विचार विमर्श किया, जिनमें ज्यादा से ज्यादा छात्र एडमिशन लेते हैं। यहां पर शिक्षा पूरी होने के बाद उनकी अप्रेंटिस और प्लेसमेंट के बारे में भी बातचीत की। सांसद नवीन जिंदल ने इन प्रशिक्षण संस्थानों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपनी तरफ से हर प्रकार की सहायता प्रदान करने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि सांसद नवीन जिंदल ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपना संकल्प पत्र जारी जारी किया था। इस संकल्प पत्र के अनुसार उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में दो कौशल प्रशिक्षण संस्थान खोलने की बात कही थी। इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का दौरा करने के पीछे भी यही मकसद है कि इन प्रशिक्षण संस्थानों में किस प्रकार से प्रशिक्षण को और अधिक उपयोगी बनाया जाए ताकि युवा संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार के साधन जुटा सकें। इन सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सांसद नवीन जिंदल ने  वहां के स्टाफ से संवाद किया और संस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए आ रही समस्याओं के निवारण पर भी चर्चा की। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को मिलने वाले स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि इन प्रशिक्षण संस्थानों को सुचारू रूप से चलने के लिए मुझे जो भी सहायता बन पड़ेगी, उसे  मैं पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हूं। इस मौके पर सांसद नवीन जिंदल ने चीका के गुरु हरगोविंद बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में वृक्ष लगाकर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की वृक्षारोपण मुहिम को भी आगे बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने में आगे आना होगा। सांसद नवीन जिंदल की इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे भ्रमण अभियान से यहां के युवाओं में एक उम्मीद जगी है कि अब इन प्रशिक्षण संस्थानों पर प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। इस मौके पर पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, प्रिंसीपल सतीश मच्छाल के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।