Kaithal News : कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कल जिला मुख्यालय पर करेगें जोरदार प्रदर्शन : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा

0
203
There will be a strong demonstration tomorrow at the district headquarters regarding the pending demands of the employees: Sarv Karmachari Sangh Haryana
पत्रकारों को जानकारी देते हुए सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी। 

(Kaithal News) कैथल। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण, जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा, राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह, जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल, उपप्रधान छज्जू राम, सावित्री देवी, कैशियर रामकुमार शर्मा, प्रैस प्रवक्ता सुरेश उचाना, सहसचिव सीनू बेनीवाल, विजय शर्मा, संगठन सचिव जसबीर सिंह व ऑडिटर जयप्रकाश टीक ने सयुक्त प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राज्य कमेटी के आह्वान पर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाली, 8वें वेतन आयोग का गठन करवाने, महगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने, ठेका प्रथा व निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांगो को लेकर कल जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी नगरपरिषद कार्यालय से, बिजली कर्मचारी पहेवा चौक स्थित बिजली कार्यालय से, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग व भवन निर्माण के कर्मचारी करनाल रोड़ स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पर इक्कठे होकर प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य सभी विभागो, बोर्ड व निगमों के कर्मचारी सीधे ही जिला मुख्यालय पर शिरकत करेंगे।