Kaithal News : युवक को गोली मारकर कातिलाना हमला करने के मामले में थाना शहर पुलिस द्वारा तीसरा आरोपी काबू

0
129
The third accused arrested by the city police in the case of murderous attack by shooting a young man.
कातिलाना हमला करने के मामले के आरोपी पुलिस गिरफ्त में। 
  • 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

(Kaithal News) कैथल। युवक को गोली मारकर कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर बीर सिंह की अगुवाई में पीएसआई सनेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव पाडला निवासी हर्ष उर्फ को गांव पाडला से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव ढिल्लोवाली निवासी रवि प्रकाश की शिकायत अनुसार वह गांव में करियाणा की दुकान चलाता है, वह दुकान का सामान लेने के लिए कैथल आया हुआ था। वह सामान लेकर मोटरसाइकिल रिक्शा पर पाडला रोड़ ड्रैन के पास पहुंचा तो सामने पुलिस नाका लगा हुआ था।

उसने पुलिस से बचने के लिए बाइक रिक्शा वापिस मोड़ी तभी एक बाइक पर पीछे से आ रहे तीन लडको ने रिक्शा में टक्कर मारदी। जो तीनों युवक उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। उनमें से एक युवक ने पिस्टल निकाल कर सीधा फायर किया। जो गोली उसकी छाती के निचे बाई तरफ लगी। गोली मारने के बाद तीनो युवक अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज करके एसपी राजेश कालिया द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले ही 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात में प्रयुक्त अवैध असला बरामद किया जा चुका है। आरोपी हर्ष का रविवार को अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : अपने चांद के दीदार और लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत