Kaithal News : चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पर कड़ा पहरा

0
110
The strong rooms of the four assembly constituencies are tightly guarded.
ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान।
  • स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था
  • तीसरी आंख से रखी जा रही पैनी नजर

(Kaithal News) कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि मतदान के बाद जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को अलग-अलग बनाए गए चार स्ट्रांग रूम के अंदर सील किया जा चुका है। सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने इस संबंध में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानसार ही स्ट्रॉन्ग रूम तैयार किए गए हैं। पूंडरी व गुहला विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना केंद्र आईजी कॉलेज की अलग-अलग भवन में बनाए गए हैं, वहीं कैथल विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रॉन्ग रूम आरकेएसडी कॉलेज में बनाया गया है। इसी प्रकार कलायत विधानसभा का स्ट्रॉन्ग रूम आरकेएसडी स्कूल में बनाया गया है। इन स्थानों पर सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों, सिक्योरिटी फोर्स के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम का थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि 8 अक्तूबर को सुबह मतगणना करवाई जाएगी। उस दौरान भी मतगणना केंद्रों के अंदर केवल निर्वाचन विभाग की ओर से प्राधिकृत कर्मचारी, अधिकारी, उम्मीदवार व उनके काऊंटिंग एजेंट ही प्रवेश कर सकते हैं। किसी आम आदमी को मतगणना केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके लिए चाक-चौबंद तैयारियां की जा रही हैं। स्ट्रॉन्ग रूम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई गई है।