• हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों से लगभग 200 प्रतिभाओं ने लिया भाग

(Kaithal News) कैथल। अपने कर्तव्य क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में जन जागरूकता भरे प्रयास करने से ही हमारे व्यक्तित्व को विशेष पहचान प्राप्त होती है। यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी कैथल रामदिया गागट ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किंगन के इतिहास प्राध्यापक गोल्ड मेडलिस्ट राजा सिंह झींंजर को राज्य स्तरीय सम्मान के लिए बधाई देते हुए कहे। प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने करनाल में आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय मानवाधिकार अधिवेशन में भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार व प्रदेश अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह धानिया ने मानव अधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए उन्हें राज्य मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया।

डीईओ रामदिया गागट ने कहा कि अध्यापक विद्यालय में शिक्षक और समाज के लिए एक महान मार्गदर्शन बनकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करता है और विद्यार्थी व आम जन के विकास में पूर्ण सहयोगी साबित होता है। उन्होंने कहा कि प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर द्वारा शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य एवं सेवाएं प्रदान करने से विद्यालय एवं विभाग का नाम रोशन हुआ है। गागट ने कहा कि समाज सेवा के कार्यों से ही शिक्षक गरिमा बढ़ती है।

खंड शिक्षा अधिकारी गुहला ओम प्रकाश ने झींंजर को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के प्रति समर्पित भाव से ही जीवन में महानता मिलती है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के उत्कृष्ट प्रयास ही दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं और हमें अपने जीवन के हर क्षण का निस्वार्थ भाव से सदुपयोग करना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ वीरमति सीड़ा व स्टाफ सदस्यों ने प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रयासों पर प्रकाश डाला। डॉ सीड़ा ने कहा कि कार्य को कर्म समझ कर करने से ही व्यक्ति महान बनता है और कामयाबी उसके कदम चूमती है

। गत 26 अक्टूबर को करनाल में आयोजित इस राज्य स्तरीय मानवाधिकार अधिवेशन में राष्ट्रीय संयोजक प्रभात मिश्रा, पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर एन डी गोयल, एसपी गुप्ता आईएएस, जरनैल सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, उपाध्यक्ष अमरनाथ, जनरल सचिव राजेश डोगरा सहित देश प्रदेश की लगभग 200 प्रतिभाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सिंगला, कुलभूषण शर्मा, भगवान दास जैन, कश्मीरी लाल गर्ग, बूटा सिंह, मोहनलाल, गुरदीप सिंह, धर्म सिंह सीड़ा, पूर्व सरपंच ओमपाल राणा, महेंद्र सिंह, काला सिंह हांसुमाजरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार प्राप्ति पर झींंजर को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल के दीपावली मेले में धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार