(Kaithal News) कैथल। शुक्रवार की सुबह एसपी ऑफिस कैथल में पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया की अध्यक्षता में जिले की मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में उपरोक्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों/ सदस्यों को वर्तमान हालातों को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा के नजरिये से तथा नशा मुक्त अभियान तहत एसपी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश/सुझाव दिए गए। इस दौरान एसपी राजेश कालिया ने मीटिंग में एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों को निर्देश/सुझाव देते हुए कहा कि सभी मेडिकल स्टोर पर उच्च क्वालिटी के कैमरे लगाएं, ताकि नकदी चोरी व छीनाझपटी की घटना पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रतिबंधित दवाई ना बेचे कोई दुकानदार : एसपी राजेश कालिया
मेडिकल स्टोर संचालक पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग कर नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाए। किसी भी सूरत में दवाइयों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए तथा कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित नशीली दवाई ना बेचें। अगर कोई एसा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध दवाई व बेची गई दवाइयों को रिकॉर्ड दुरुस्त रखें। अगर मेडिकल स्टोर पर कोई व्यक्ति नशे से संबंधित दवा खरीदने आता है और संदिग्ध प्रतीत होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार प्रोसेसर से लैस
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई