Kaithal News | मनोज वर्मा | कैथल। महानिदेशक कारागार हरियाणा के आदेशानुसार जिला जेल कैथल में रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया गया। इस पावन अवसर पर जेल में बन्द पुरूष बन्दियों को उनकी बहनों से व जेल में बन्द महिला बन्दियों को उनके भाईयों से जेल के मैनगेट में आमने-सामने राखी बन्धवाई गई। जेल प्रशासन द्वारा राखी बान्धने के लिए आने वाली बहनों व भाईयों के लिए रक्षा सूत्र, तिलक व मिठाई का प्रबन्ध किया गया।

इसके अतिरिक्त रक्षाबन्धन के पावन अवसर पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार ने सभी बन्दियों को बधाई दी और बताया कि रक्षाबन्धन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखीयां बान्धकर उनके अच्छे भविष्य, लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती है और भाई अपनी बहन की हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देते है।

जेल प्रशासन द्वारा बड़े ही सौहार्द पूर्ण माहौल में सभी बन्दियों को राखी बन्धवाई गई। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार उप-अधीक्षक जेल, नरेश कुमार सहायक अधीक्षक जेल, बलजीत सिंह उप-सहायक अधीक्षक जेल, जेल के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : बहन, बेटियों और महिलाओं को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उनके भाई : सतबीर गोयत

यह भी पढ़ें : Kaithal News : कलायत की दुर्दशा के लिए बीजेपी और कांग्रेस जिम्मेदार : अनुराग ढांडा

यह भी पढ़ें : Kaithal News : विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की चुनाव खर्च सीमा होगी 40 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : Kaithal News : नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : विवेक भारती