Kaithal News : श्री साई रसोई सेवा समिति कैथल ने मनाई गरीब बच्चों के साथ दिवाली

0
146
Shri Sai Rasoi Seva Samiti Kaithal celebrated Diwali with poor children
गरीब बच्चों को भोजन, मिठाई व पटाखे वितरित करते हुए समिति के सदस्य। 

(Kaithal News) कैथल। श्री साई रसोई सेवा समिति (रजि.) कैथल ने आज सामाजिक सेवा के तहत दिवाली का पर्व अनोखे ढंग से मनाया गया। समिति के सदस्यों ने कड़ी-चावल, मिठाई और पटाखे वितरित कर बच्चों के साथ खुशी का पर्व साझा किया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बीच त्योहार की उमंग और खुशी का प्रसार करना था। समिति के सभी सेवादारों ने बच्चों को दिवाली के महत्व और इसके सांस्कृतिक मूल्यों से भी अवगत कराया। बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भोजन, मिठाइयाँ और पटाखों का आनंद लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को खुशी देना और त्योहारों के आनंद में उन्हें शामिल करना है। समिति की अध्यक्षा प्रिया ठुकराल ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक समान प्रेम और सम्मान देना है। दिवाली का पर्व उजाला और खुशियों का प्रतीक है और हम चाहते हैं कि यह खुशी उन बच्चों तक भी पहुँचे जिन्हें इसका अनुभव कम मिलता है। इस पहल को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों और सहयोगियों का योगदान रहा। श्री साई रसोई सेवा समिति भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।