श्री श्याम निशान यात्रा व श्री श्याम नाम की मंगल मेहंदी कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु

0
454
Shree Shyam Nishan Yatra and Mangal Mehndi named Shree Shyam
Shree Shyam Nishan Yatra and Mangal Mehndi named Shree Shyam

मनोज वर्मा, Kaithal News : श्री श्याम निष्काम सेवा मंडल कैथल द्वारा आयोजित करवाए जा रहे 3 दिवसीय 6वें श्री श्याम वन्दना महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री श्याम नाम की मंगल मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भजन गायिका प्रियंका मालरा व गायक बहादुर सैनी ने अपनी मधुर वाणी से श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं श्याम भक्तों ने श्याम नाम की अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई। दूसरे दिन शुक्रवार को मां अंजनी के पुत्र श्री हनुमान जी महाराज की जन्मस्थली कपिस्थल (कैथल) में श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा दोपहर बाद श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी चौक से शुरू होकर पार्क रोड, पिहोवा चौक, पुराना बसस्टैंड, छात्रावास रोड, रेलवे गेट, गीता भवन मंदिर होते हुए वापिस श्री सनातन धर्म मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा को देखने के लिए श्याम भक्तों व शहर वासियों में काफी उत्साह देखा गया और श्री श्याम के निशान को छूने की ललक लोगों में देखी गई।

ये भी पढ़ें : डरोलीकलां फुटबाल टीम को अनुशासन भंग करने के लिए लाइफटाइम टूर्नामेंट से किया निष्कासित: टूर्नामेंट कमेटी

 Shree Shyam Nishan Yatra and Mangal Mehndi named Shree Shyam
Shree Shyam Nishan Yatra and Mangal Mehndi named Shree Shyam

यात्रा के दौरान भक्त श्याम के भजनों पर झूमते नजर आए

श्याम भक्त प्रवीण जिंदल, सुभाष जिंदल, गौरव जिंदल, संजय बंसल, पुनीत गुलयानी, विनोद खुरानिया, मनोज बंसल, रूलदू राम, ईश्वर गुप्ता, सोमप्रकाश, अशोक बंसल, विनोद धीमान, अमित चौधरी, राजेश वर्मा, कपिल कौलिया, रजत ने बताया कि 11 जून को 6वां श्री श्याम वन्दना महोत्सव में सांवरे की महफिल महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में सजेगी। इसमें मुंबई से भजन सम्राट लखवीर सिंह लख्खा के अलावा ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी), श्री खाटू धाम वाले पुरुषोत्तम शर्मा, मंच संचालक मास्टर भगवान दीक्षित करेंगे व कैथल के भजन गायक बहादुर सैनी भी अपनी वाणी से भक्तों को श्याम के रंग में रंगने के लिए मजबूर करते हुए दिखाई देंगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुर्जेवाला पहुंचेंगे। मुख्य यजमान के तौर पर विनोद खुरानिया दरबार सेवा, इत्र सेवा पंकज गर्ग, चंवर सेवा विनोद सिंगला, पटक सेवा अनूज सिंघल, निशान सेवा ओम विश्वा ग्रेन प्राइवेट लि., 56 भाग सुनील गर्ग, श्रंगार सेवा विवेक गुप्ता, तिलक सेवा अमरजीत छाबड़ा, श्याम रसोई जगदीश कौलियां, फ्रूट प्रसाद सेवा बिटिया अवनी और वारेन्या द्वारा की जाएगी।

ये भी पढ़ें : पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने आवास जयराम सदन में निर्जला एकादशी पर लगाई मीठी छबील

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण