Kaithal News: जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा

0
157
Kaithal News: जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा
Kaithal News: जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा

कैथल, मनोज वर्मा. सिरायक़ी परिवार कैथल द्वारा आज सिरायकी परिवार के ऑफिस से जरूरतमंदों को राशन किट वितरण की गईं ! इस प्रोग्र्राम के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्याम कालड़ा, पंकज खेडा , पवन आहुजा, अभी मेहता ने बताया कि
सिराय़की परिवार पिछले कई वर्षों से समाजसेवा का काम कर रहा है और कई तरह की समाज सेवा की जाती है !

सिरायक़ी परिवार के प्रधान महेश धमीजा व संजय बतरा ने कहा कि संस्था का एक उद्देश्य रखा गया था की रात्रि को कोई भूखा ना सोये, कोई भी अकेला बजुर्ग अगर रहता है तो वो फ़ोन करे उन तक भोजन हर रोज पहुचना हमारी ड्यूटी है, सभी भाइयो के सहयोग से यह कार्य शुरू हुआ है और जरुरत मंद लोगो को भोजन पहुचा रहे है। सिरायकी परिवार एक ऐसी सामाजिक संस्था है, जो जरूरतमंदों , आर्थिक रूप से पिछडो को, सीनियर सिटीजन को व विकलांग लोगो को रात्रि निशुल्क टिफ़िन सेवा देती है या आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को राशन किट (सूखा राशन) दी भी देते है !

जिनमें विशेष सहयोग नरेंद्र निझावन, संजय ग्रोवर, ललित तनेजा, संदीप गुलाटी संजीव गुगलानी, संजीव जग्गा, आत्म कुमार ,अंकित नरूला, राकेश मदान, योग राज बतरा,तुलसी मदान, मुनीश ठकराल, तुषान्त मक्कड़, , बाल कृष्ण निझारा का मुख्य सहयोग रहता है!सिरायकी परिवार समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते है, Covid -19 के समय भी संस्था ने प्रशासन के सहयोग से कई टीकाकारण के कैम्प भी लगवाए।

उस समय घर घर जाकर संस्था के प्रतिनिधियों ने कई झुगी झोपड़ी, स्लम एरिया में सेवा की व पौधा रोपण व पौधे वितरण भी किया जा चुका है ! संस्था का मुख्य उद्देश्य रात्रि को कोई भी भुखा न सोए, सिरायकी परिवार जो हर रोज का मुख्य कार्य है वह हर रोज रात्रि को निशुल्क भोजन देना है! संस्था इस समय लोगो को रात्रि निशुल्क भोजन प्रदान कर रही है व मंथली राशन किट भी दी जाती है ! संस्था ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी कैथल शहर में ऐसा कोई भी जरूरतमंद है तो संस्था को जरूर बताये, उन तक भोजन पहुँचाना संस्था की जिम्मेवारी है !