(Kaithal News) कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने में सेक्टर ऑफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। सभी सेक्टर ऑफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट कर्मठता एवं ईमानदारी से कार्य करें और पीओ हैंडबुक का अच्छी तरह से अध्ययन करें ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की आशंका नहीं रहे। अगले दो दिनों में सभी सैक्टर ऑफिसर अपने-अपने बुथों का निरीक्षण कर वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं होना सुनिश्चित करवाएं।
डीसी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय स्थित सभागार में सेक्टर ऑफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट की बैठक लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समूची चुनावी प्रक्रिया में चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना शत-प्रतिशत होनी चाहिए। सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पीने का पानी, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। सभी के पास संबंधित बूथों का नक्शा होना चाहिए ताकि जरूरत पडऩे पर संबंधित बूथों पर समय पर पहुंचने में आसानी हो।
सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के अधीन आने वाले बुथों के बीएलओ से तालमेल रखें और समस्त मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करवाए
उन्होनें कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया में अपना बेस्ट परफोर्मेंस दें और इस कार्य में किसी प्रकार की देरी एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन से पहले की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण होती है। अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाए। सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के अधीन आने वाले बुथों के बीएलओ से तालमेल रखें और समस्त मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करवाए। बीएलओ के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की सूची को अपडेट करके उनसे मतदान करने संबंधित विकल्प ले लें कि वे अपने घर से या बुथ पर जाकर मतदान करना चाहते हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सख्ती से होना चाहिए।
सभी संबंधित आरओ इस संदर्भ में निरंतर बैठक लेकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी देना सुनिश्चित करें। जोनल मैजिस्ट्रेट सैक्टर ऑफिसर से पूरा तालमेल रखें। कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करें।ये रहे उपस्थित इस अवसर पर एसडीएम अजय सिंह, कृष्ण कुमार, सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, ट्रेनिंग आईएएस अंकिता पुवार, डीआरओ चंद्र मोहन, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा व दिनेश कुमार सहित जोनल मैजिस्ट्रेट व सैक्टर अधिकारी मौजूद रहे।