Kaithal News : एसडीएम कृष्ण कुमार ने गांव बूबकपुर, दाबा, चाबा, शादीपुर सहित घग्गर पार के कई गांवों में किसानों को किया जागरूक

0
137
SDM Krishna Kumar made farmers aware in many villages across Ghaggar including village Bubakpur, Daba, Chaba, Shadipur.
ट्रैक्टर चलाते हुए अधिकारी।
  • स्वयं टैक्टर व स्ट्रॉ बैलर मशीन चलाकर पराली प्रबंधन करने का दिया संदेश

(Kaithal News) कैथल/गुहला। एसडीएम कृष्ण कुमार ने सोमवार को गांव बूबकपुर, दाबा, चाबा, शादीपुर सहित घग्गर पार के कई गांवों में किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल अवशेषों में आग न लगाने बारे जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं टैक्टर व स्ट्रॉ बैलर मशीन से पराली का प्रबंधन भी किया। एसडीएम कृष्ण कुमार ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंध न करने वाले और अवशेषों को जलाने वाले किसान के खिलाफ नियमानुसार सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

किसान पराली ना जलाएं बल्कि अवशेष प्रबंधन कर जमीन की उर्वरा शक्ति को बचाए रखें। फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों को सरकार द्वारा प्रति एकड़ 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जा रहे हैं। पराली में आग लगाने से किसान सिर्फ अपनी जमीन को ही बंजर नहीं बना रहे बल्कि पर्यावरण प्रदूषण की वजह से भविष्य में जानलेवा बीमारियों को भी सीधा निमंत्रण दे रहे हैं। एसडीएम कृष्ण कुमार ने कहा कि खेतों में आगजनी की गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है।

उन्होंने सभी ग्राम सचिव, पटवारी, चैकीदार, नंबरदार तथा सरपंचों को भी हिदायत दी कि वे अपने-अपने गांव में पराली न जलाने बारे प्रशासन के संदेश की बराबर मुनादी करवाते रहे। इसके अलावा एसडीएम कृष्ण कुमार ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सभागार में सभी सरपंचों की बैठक ली। उन्होंने सभी सरपंचों को फसल अवशेषों में आग न लगाने बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सरपंचों से आह्वान किया कि गांव में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर मुनादी करवाएं और ग्रामीणों को जागरूक करें। इस अवसर पर तहसीलदार मंजीत मलिक, नायब तहसीलदार बंसीलाल, एसडीओ कंचन शर्मा, डॉ ईश्वर सिंह, कानूनगो राजाराम, कानूनगो प्रवीण आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में जल संरक्षण विषय पर कार्यक्रम आयोजित