Kaithal News : रिटायर्ड कर्मचारी 21अगस्त को करनाल में करेंगें प्रदर्शन : शान्ति देवी

0
175
Retired employees will protest in Karnal on 21st August: Shanti Devi
अपनी मांगों के समर्थन में बैठक करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी नेता।

(Kaithal News) कैथल। प्रदेश के रिटायर्ड कर्मचारी 21अगस्त को करनाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी के लिए यहां 19 सैक्टर हुडा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला की वरिष्ठ नेत्री शान्ति देवी व उप प्रधान जगरुप सहारण ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। दस साल के कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने उनकी मांगों की हमेशा अनदेखी की है। बार बार गुहार लगाने के वाबजूद व सैंकड़ों बार ज्ञापन देने के बाद भी इस सरकार से उन्हें निराशा हाथ लगी।

जिसके चलते उनमें भारी रोष है। मदन लाल पहलवान प्रधान खण्ड कैथल व मास्टर रघुवीर सिंह करोड़ा पूण्डरी प्रधान ने भी सरकार को जमकर कोसा व कहा कि लोकतान्त्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली सरकार को लोगों व संगठनों की सुनवाई करनी चाहिए लेकिन यह सरकार उनके मामले में नकारा सिद्ध हुई है । रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य नेता धूप सिंह सिरोही व वरिष्ठ नेता बलवन्त जाटान ने बताया कि उनकी मुख्य मांगे आयु बढऩे पर पैंशन बढ़ोतरी , कैशलैस मैडिकल प्रणाली लागू करने , पुरानी पैंशन बहाल करने , कम्यूटेशन रिकवरी को दस साल में पूरा करने का पत्र जारी करने, आठवां वेतन आयोग गठित करने , फैमिली पैन्शनर को एल टी सी देने , करोना काल में रोका गया मंहगाई भत्ता जारी करने आदि हैं।

ईश्वर ढाण्डा व राम सरन राविश ने इस अवसर पर बताया कि कैशलैस मैडिकल प्रणाली की अधिसूचना को जारी हूए दो महीने हो गए हैं लेकिन इसे लागू करने की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया है। जिससे रिटायर्ड बीमार कर्मचारियों को ईलाज करवाने में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने मांग की है कि इस स्कीम को अमल में लाया जाए। रियायती रेल व हवाई यात्रा सुविधा को भी पहले की तरह लागू किया जाए। जिसे करोना काल में रोका गया था। अन्तिम वेतन वृद्धि लगने के छ: महीनों से बारह महीनों के बीच सेवा निवृत कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि देकर पैंशन संशोधित करने की भी उनकी मांग अहम् है। इस अवसर पर रमेश ,जय प्रकाश शास्त्री , विमल कुमार , रामकरण सैनी ,राम कर्ण बीर बांगड़ा , महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे व उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत उनकी मांगों का समाधान करे नहीं तो आन्दोलन को 21अगस्त के बाद ओर तेज किया जाएगा ।