(Kaithal News) कैथल। राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की आन-बान और शान है। इसका पूरा सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। देश के युवाओं के हाथों में देश का भविष्य है। आज प्रदेश के खिलाडिय़ों ने पेरिस ओलम्पिक में पदक जीतकर विश्व पटल पर राज्य के साथ-साथ देश का नाम ऊंचा करने का काम किया है। राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा छोटू राम इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए । वे यहां उपस्थित जन व खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे।

कहा : देश की आन-बान और शान है तिरंगा, इसका पूरा सम्मान करना है प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य

इसके बाद सांसद ने स्टेडियम से मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल के राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। हमें यह सुनिश्चित करना है

कि युवा वर्ग अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें। खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक मजबूती मिलती है, बल्कि मानसिक तौ

र पर भी बल मिलता है। हमारे देश के खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक खेलों में पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। प्रदेश के खिलाड़ी नीरज चौपड़ा, मनु भाकर, सर्वजोत व अमन ने अपने साथ-साथ प्रदेश का नाम चमकाया है। ये सभी खिलाड़ी पूरे देश के खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

बोले : प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राज्य का नाम चमकाया विश्व पटल पर

राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। सभी इस अभियान में शामिल होकर अपने घरों पर मान-सम्मान सहित तिरंगा फहराएं और उसकी हिफाजत करें। देश के खिलाड़ी खेलों में दिन-प्रतिदिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जाता है। हर घर तिरंगा, मैराथन जैसे आयोजनों से जहां युवाओं में देश भक्ति की भावना प्रबल होती है, वहीं खेल भावना भी बढ़ती है।

मैराथन के दौरान खिलाडिय़ों, युवाओं और आमजन में देश भक्ति की भावना स्पष्ट नजर आ रही थी। भारत मां की जय घोष के साथ छोटू राम इंडोर स्टेडियम से शुरू होकर मैराथन विश्वकर्मा चौक, आरकेएसडी कॉलेज के सामने, छोटू राम चौक, ढांड रोड होती हुई चरण दास मार्ग से गुजरकर वापिस स्टेडियम में संपन्न हुई। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी उमेद सिंह, डीएसओ राजरानी, डिप्टी सीईओ रितू लाठर, हरपाल शर्मा, अशोक सैनी, कुशलपाल, राजेश कुमार, अमरजीत, शैलेश, विजय, सुंदर, जोगिंद्र आदि मौजूद रहे।