Kaithal News : शहीद मदनलाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस पर पंजाबी वैल्फेयर सभा ने लगाया रक्तदान शिविर

0
97
Punjabi Welfare Sabha organized a blood donation camp on the martyrdom day of Shaheed Madanlal Dhingra
अमर शहीद मदन लाल ढ़ीगड़ा के स्मारक पर पुष्पचक्र कर अर्पित करते  हुए अमरजीत छाबड़ा, कैलाश भगत व रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए अमरजीत छाबड़ा।
  • 111 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

(Kaithal News) कैथल। देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा के 115वें बलिदान दिवस के अवसर पर मदनलाल ढींगड़ा स्मारक पर पंजाबी वैल्फेयर सभा द्वारा 11वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शहर के प्रमुख समाजसेवी एवम राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा द्वारा शुभारंभ किए गए इस शिविर में 111 रक्तदाताओं ने रक्तदान के पावन अहसास को छूआ। शिविर में रक्तदाताओं  रक्तदान जैसी अनुभूति का अहसास महसूस किया, जबकि इस शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया  गया। जिन्होंने रक्तदान करके इस पावन यज्ञ में आहुति डाली। साथ ही कई जिंदगियों को बचाने का काम किया। इससे पूर्व आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा  की प्रतिमा पर पुष्प चक्र समर्पित कर व  दीप प्रज्ज्वलन के बाद मुख्यातिथि अमरजीत छाबड़ा  ने उपस्थित जनसमूह का आहवान किया कि वे रक्तदान करके न केवल अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हैं बल्कि उनके द्वारा  दिया गया रक्त कई जिंदगियों को नया जीवन देता है। उन्होंने ये भी कहा कि समाज के जिम्मेवार नागरिक होते हुए हम  सबका दायित्व है कि हम केवल अपने बारे में न सोचकर दूसरों के कल्याण के बारे में भी सोचते हुए रक्तदान जैसे पावन कार्य में जुड़े रहें।

उनके शहादत दिवस पर हर वर्ष इस शिविर के माध्यम से याद किया जाता है

अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि आज हम उस आजादी के महान योद्धा को न केवल स्मरण कर रहे हैं बल्कि उनके द्वारा आजादी के रक्तरंजित  इतिहास को रक्तदान शिविर के माध्यम से सभी के जहन में ताजा भी कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि अमरजीत छाबड़ा ने भी रक्तदान कर अमर शहीद के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाबी वैल्फेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया ने अभिवादन करते हुए सभा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह भी  बताया कि शहीद मदन लाल ढींगड़ा को उनके शहादत दिवस पर हर वर्ष इस शिविर के माध्यम से याद किया जाता है। विशेष रूप से पहुंचे हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने सभा द्वारा चल रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की व कहा की अमर शहीदों की शहादत को याद रखना एवं उनके संकल्पों को अपने जीवन में अपनाना ही हम सब का दायित्व होना चाहिए। मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना ने सभा की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए संचालित छात्रवृत्ति योजना से जुड़े नए दानी महानुभावों का उल्लेख  किया।

महासचिव सुषम कपूर ने बताया कि प्रतिवर्ष रक्तदान के प्रति युवाओं का बढ़ता रुझान पंजाबी वैल्फेयर सभा के परिवार को  न केवल मजबूती प्रदान कर रहा है बल्कि नौजवानों की बढ़ती भीड़ से वैल्फेयर सभा अपने आप को तरोताजा महसूस करती है। मंच का संचालन सभा सदस्य महेन्द्र खन्ना ने किया। इस अवसर पर प्रधान सुभाष कथूरिया, मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना,हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत,महासचिव सुषम कपूर, नरेन्द्र मिगलानी,वरिष्ठ अधिवक्ता राज कुमार निझावन,राजकुमार मुखीजा,राम किशन डीगानी,नरेन्द्र निझावन,गुलशन चुघ, प्रदर्शन परुथी,योगराज बत्रा,तुलसी मदान,नरेश कालड़ा,राजीव कालड़ा,महेश दुआ,श्याम खेड़ा,अजय भंजाना, अश्वनी  खुराना, संजीव जग्गा, अनिल ईशपुनानी, ललित छाबड़ा,जगदीश कटारिया, राजीव कालरा, डा. राजेन्द्र निझावन, अरविंद कक्कड़, दर्शन हंस,सुमित गुगनानी, महेश धमीजा राजेन्द्र कुक रेजा, वी के चावला,सतीश चावला,कृष्ण कथूरिया, ओमप्रकाश दुआ, सतपाल, राजकुमार दुआ, सतपाल नागपाल,डा. एससी अरोड़ा, विपुल राजपाल,अरविंद चावला,अशोक अरोड़ा,सुशील गांधी, सहित अन्य सभा के सदस्य भी मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Kaithal News :आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आनन्द उत्सव कार्यक्रम आयोजित