Kaithal News : 23 मार्च को पंजाबी सेवा सदन मनाएगी 11वां स्थापना दिवस

0
81
Punjabi Seva Sadan will celebrate its 11th foundation day on March 23

(Kaithal News) कैथल। पंजाबी सेवा सदन परिसर में स्थापना दिवस समारोह के लिए बनाई गई कमेटी की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। आज की मीटिंग में संस्था का स्थापना दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। परुथी ने बताया कि आज संस्था द्वारा 23 मार्च को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित यह 11वां स्थापना दिवस है। समारोह में पंजाबी वेलफेयर सभा के प्रधान सुभाष कथूरिया मुख्य अतिथि होंगे।

आज कमेटी के सदस्यों को समारोह को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। पंजाबी सेवा सदन के महासचिव संदीप मलिक व मुख्य संरक्षक इंद्रजीत सरदाना ने बताया कि यह कार्यक्रम पारिवारिक होगा। जिसमें संस्था के सभी परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। पारिवारिक बच्चों को उनकी कला हुनर दिखाने का अवसर दिया जाएगा। समापन पर लक्की ड्रॉ भी होगा जिसका एक लक्की कूपन हर परिवार को फ्री दिया जाएगा। इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना,अशोक आर्य,ललित नरूला, सुभाष कथूरिया,मनोहर लाल आहूजा,सुरेश अरोड़ा, मोहिंद्र पपनेजा, राजेंद्र कुकरेजा,अरविंद चावला,जगदीश कटारिया,यश तनेजा,गुलशन चुघ,चंद्रशेखर नरूला,संदीप मलिक मौजूद रहे। बैठक में भाग लेते हुए पंजाबी समाज के गणमाण्य व्यक्ति।