Kaithal News : पंजाबी सेवा सदन ने बांटा राशन

0
111
Punjabi Seva Sadan distributed ration
पंजाबी सेवा सदन के सदस्य राशन वितरित करते हुए।
  • सोलर पैनल व एसी रिपेयर की ट्रेनिंग का सैटअप तैयार

(Kaithal News) कैथल। पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान ने की। प्रधान ने बताया कि आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया जोकि हर माह के पहले रविवार को दिया जाता है । प्रधान ने बताया कि नवंबर माह की राशन सेवा लोकेश ठुकराल द्वारा दी गई।

संस्था जहां गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही है वहीं सदन परिसर में बने भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है। प्रधान ने बताया की युवाओं के उत्थान व रोजगार देने के लिए भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सदन परिसर में युवाओं को एसी रिपेयर ,सोलर पैनल लगाने व रिपेयर करने की ट्रेनिंग के लिए हर तरह की तैयारी की जा चुकी है ।

अनुभवी विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा ट्रेनिंग मुफ्त दी जाएगी। जो कोई युवा ट्रेनिंग लेना चाहता हो पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण किया जा चुका है, पेंट व स्टील ग्रिल भी लगाई जा चुकी है और जल्द ही बड़े हाल की फाल सीलिंग व पेंट का कार्य शुरू किए जाने की तैयारी है। कार्यक्रम संयोजक चंद्र शेखर नरूला व संस्था के महासचिव ने सदस्यों से राशन सेवा में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की और बताया कि वर्षों से पंजाबी सेवा सदन कई तरह के सेवा प्रकल्प चलाए हुए है।

जिससे गरीब परिवारों की सहायता की जा रही है और जल्द ही कुछ नए सेवा प्रकल्प शुरू किए जायेंगे। संस्था के मुख्य संरक्षक इंद्र जीत सरदाना ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए सैटअप तैयार है। ट्रेनिंग मुफ्त दी जाएगी। युवाओं को इस अवसर का फायदा उठाकर अपना रोजगार बना बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना,सतीश चावला, अशोक आर्य, विनोद खंडूजा,सुभाष कथूरिया,लखमी दास खुराना,मोहिंद्र पपनेजा,यश तनेजा,मदन कटारिया, चंद्रशेखर नरूला,राजिंद्र आहूजा,मनोज कुर्रा, संदीप मलिक,राजिंद्र कुकरेजा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर अशोभनीय टिप्पणी करना गलत : निझावन