(Kaithal News) कैथल। पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान ने की। प्रधान ने बताया कि संस्था द्वारा आज राशन वितरित किया गया है जोकि हर माह दिया जाता है । प्रधान ने कहा कि संस्था जहां गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही है वहीं सदन परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है। प्रधान ने आगे बताया कि संस्था कल्पना चावला शिक्षा सम्मान योजना के तहत 50 बच्चों की शिक्षा का खर्च भी वहन कर रही है।
उन्होंने बताया की युवाओं के उत्थान व रोजगार देने के लिए भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कपिस्थल मेडिटेशन के सहयोग से सदन परिसर में युवाओं को ए सी रिपेयर ,सोलर पैनल लगाने व रिपेयर करने की ट्रेनिंग अनुभवी विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा मुफ्त दी जाएगी। जो कोई युवा ट्रेनिंग लेना चाहता हो पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकता है। ट्रेनिंग के लिए सैटअप तैयार किया जा रहा है जो इसी माह बन कर तैयार हो जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण किया जा चुका है। पेंट व स्टील ग्रिल भी लगाई जा चुकी है और अब बड़े हाल में फाल सीलिंग व सेंट्रलाइज ए सी का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक चंद्र शेखर नरूला व महासचिव संदीप मालिक ने सदस्यों से राशन सेवा में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की और बताया कि वर्षों से पंजाबी सेवा सदन कई तरह के सेवा प्रकल्प चलाए हुए है । जिससे गरीब परिवारों की सहायता की जा रही है और कुछ नए सेवा प्रकल्प शुरू करने बारे भी विचार विमर्श किया जा रहा है। इस अवसर पर सुधीर मेहता,सतीश चावला, अशोक आर्य, लखमी दास खुराना,बिशंबर पुनानी,सुरेश अरोडा, विनोद खंडूजा,मदन कटारिया, गुलशन चुघ, मोहिंद्र सोनी,चंद्रशेखर नरूला,राजिंद्र आहूजा,अरविंद चावला,ज्ञान प्रकाश,संदीप मलिक,राजिंद्र कुकरेजा,जगदीश कटारिया मौजूद रहे।