पंजाबी सेवा सदन ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन

0
333
Punjabi Seva Sadan Distributed Ration
Punjabi Seva Sadan Distributed Ration

मनोज वर्मा, Kaithal News : आज पंजाबी सेवा सदन परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि संस्था द्वारा हर माह कुछ जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य सतीश चावला ने आज के राशन वितरण में सहयोग राशि दी। उन्होंने आगे बताया कि संस्था द्वारा जहां 50 बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किताबें व स्कूल ड्रेस उपलब्ध करवाई जा रही है, वंही सदन परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में चार तरह के कोर्स नि:शुल्क करवाये जा रहे हैं। यह संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इसका प्रमाणपत्र पूरे भारत में मान्य होगा।

ये भी पढ़ें : झारखंड व उड़ीसा ने जीते सायं कालीन सत्र के हॉकी के लीग मैच

बच्चों का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत रहा

परुथी ने बताया कि कम्प्यूटर संस्थान में सभी बिरादरियों के बच्चे पूरे उत्साह से कम्प्यूटर कोर्स कर रहे हैं । सदन परिसर में कोर्स करने वाले बच्चों के दो बैच बनाये गए हैं। संस्था के महासचिव सन्दीप मलिक व कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर नरूला ने बताया कि पंजाबी सेवा सदन द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्प द्वारा जहां गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है वहीं तकनीकी शिक्षा मुफ्त में दिलवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर संस्थान में कोचिंग सेंटर की तरह हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं और हर तरह का कोर्स मुफ्त में करवाया जा रहा है। कोर्स करने वाले बच्चों का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर लख्मी दास खुराना,सुरेंद्र अरोड़ा,मनोज कुर्रा,सन्दीप मलिक,अरविंद चावला,चन्द्र शेखर नरूला ,रोहित कालड़ा व सुभाष कथूरिया मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : करनाल पहुंचे बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब नए चेहरों को आगे आना चाहिए