Kaithal News : नशा मुक्त जिला अभियान के तहत पुलिस का लगातार जारी रहेगा जागरूकता अभियान: डीएसपी कुलदीप बेनीवाल

0
114
Police will continue awareness campaign under drug free district campaign DSP Kuldeep Beniwal
खेल अभ्यास करवाते हुए पुलिस कर्मचारी व नशा ना करने बारे जागरूक करती पुलिस टीम।
  • सेमिनार, गोष्ठी व खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं सहित आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक कर रही कैथल पुलिस

(Kaithal News) कैथल। जिला पुलिस की ओर से एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार नशा मुक्त हो हमारा गांव हमारा जिला अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों से जोडऩे के लिए खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत कराना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोडऩा है।

डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार एसआई कर्मबीर सिंह,एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला रितू तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम बनाई गई है। जो यह टीम निरंतर रूप से गांव गांव जाकर आमजन व युवाओं को नशा के दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। मंगलवार को उक्त टीम द्वारा प्योदा, हरसोला, सौंगल, सिसला, शेरूखेड़ी, तितरम में आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त 25 स्पेशल पुलिस ऑफिसर खेल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

जिनके द्वारा थानों के अंतर्गत पडऩे वाले स्कूल ग्राउंड, स्टेडियम, पार्क व एकेडमी, पार्क वगैरा में युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करके सुबह-शाम खेलों/योग/व्यायाम का अभ्यास कराया जा रहा है व नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा, जो देश के भविष्य है। नशा परिवार, समाज सहित देश के भविष्य को खतरे में डालता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है तथा जिले के अनेक युवा खेलों की ओर आकर्षित हो रहे है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि सभी नशा मुक्त भारत अभियान में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों की सूचना डायल 112 पर पुलिस विभाग को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 5वां आरोपी काबू