समाज सेवी संस्था सेवा संघ के कार्यालय के बाहर लगाई मीठे पानी की छबील

0
420
planted fresh water social service organization service union
planted fresh water social service organization service union

मनोज वर्मा, Kaithal News : समाज सेवी संस्था सेवा संघ के जवाहर पार्क स्थित कार्यालय के बाहर मीठे पानी की छबील लगाई गई। चिलचिलाती धूप में तपती लू से राहगीरों को राहत देने के लिए लगाई गई छबील ने आमजन को गर्मी से ठंडक का अहसास दिलाया। मीठे पानी की व्यवस्था सेवा संघ के संस्थापक शिव शंकर पाहवा द्वारा उनकी माता दिवंगत ईश्वर देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर की गई थी। पाहवा ने बताया कि, उन्हें जनसेवा के संस्कार देने वाली उनकी ममतामई मां से उनका अगाध स्नेह था। जिन्होंने बचपन से ही पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सदैव प्रेरित किया। उनकी पुण्यतिथि पर यह सेवा उन्हीं को समर्पित है।

ये भी पढ़ें : पहला वीरवार रहा सबसे होट, लू के थपेड़े चलते रहे दिन भर

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर सेवा संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इनमें सुभाष पथरिया, नवीन, चंद्र मलिक, यश मल्होत्रा, आईडी अरोड़ा, महेंद्र खन्ना, महेंद्र गंभीर, रोहित गंभीर, अरविंद कालड़ा, बीबी सतीजा, सुनील तुषार सहित अन्य संस्थाओं से इंद्रजीत सरदाना, सूक्ष्म कपूर, योगराज बत्रा, बिट्टू अरोड़ा,नरेश भारती, हरीश सचदेवा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव में भाजपा को पता चल जाएगी जमीनी हकीकत-माजरा

ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में मैनेज योअर स्ट्रेस बाय मैनेजमेंट योयर इमोशंस विषय पर सेमिनार का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook