Kaithal News : बाला जी मेंहदी पुर मंदिर में हनुमान जयंती पर पाठ व भंडारा आयोजित

0
87
Paath and Bhandara organized on Hanuman Jayanti at Balaji Mehandipur Temple

(Kaithal News) कैथल। हनुमान जयंती के अवसर पर श्री बाला जी मेहंदीपुर मंदिर पुरानी सब्जी मंडी कैथल में हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित सतीश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष मंदिर में हनुमान महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 12 अप्रैल शुक्रवार को हनुमान जयंती का पावन पर्व होने से शुक्रवार को श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ प्रारंभ किया गया एवं शनिवार को अखंड पाठ पूर्ण होने पर हवन कर भोग लगाया गया। उसके पश्चात भगवान बाला जी के भक्तों द्वारा कीर्तन किया गया।

तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री बाला जी मेहंदीपुर हनुमान मंदिर में भक्तों ने अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए भगवान की पूजा की। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने भंडारे में सेवा कर पुण्य अर्जित किया। पंडित सतीश शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती बेहद पावन एवं शुभ दिन है। इस दिन की पूजा से भगवान हनुमान जल्दी प्रसन्न हो मनोकामनाएं पूरी करते है। सभी को इस दिन यथासंभव धार्मिक आयोजनों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए शहर वासियों का धन्यवाद किया।

Kurukshetra News : 14 अप्रैल को अनुसूचित जाति के लोग हजारों की संख्या में लोकसभा कुरुक्षेत्र व करनाल से लेंगे प्रधानमंत्री की यमुनानगर रैली में भाग