(Kaithal News) कैथल। सीएम विंडो तथा जन संवाद पोर्टल को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी प्रीति ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों के जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने एक-एक करके सभी विभागों से सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के बारे में अपडेट लिया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका प्राथमिकता के साथ निपटान सुनिश्चित करें।
सभी अधिकारी व कर्मचारी हर रोज अपना पोर्टल चैक करें और समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें
डीसी प्रीति ने कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों के निपटान में कैथल जिला प्रदेश में सातवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है। तीसरे स्थान पर आने पर डीसी प्रीति ने सीटीएम गुरविंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि हमें जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिए ओर अधिक प्रयास करने होंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी हर रोज अपना पोर्टल चैक करें और समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। जो भी एक्शन टेकन रिपोर्ट बनाएं, वह मजबूत और संतोषजनक होनी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने उपमंडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे स्वयं सीएम विंडो तथा जन संवाद पोर्टल की मोनिटरिंग करें और लंबित शिकायतों का समाधान करवाएं। कई शिकायतें ऐसी होती हैं, जिसमें एक से ज्यादा विभागों शामिल होते हैं, इसलिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ ऐसी समस्याओं का समाधान करें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कैथल एसडीएम अजय सिंह, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, नगराधीश गुरविंद्र सिंह, जिप डिप्टी सीईओ रितू लाठर, सिविल सर्जन रेणु चावला, रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह, एलडीएम एसके नंदा, ईओ कुलदीप मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Panipat News : सेंट मैरी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया