Kaithal News : राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों द्वारा ली गई शपथ

0
119
Oath taken by police personnel and officers to maintain the unity, integrity and security of the nation on National Unity Day
पुलिस कर्मी शपथ लेते हुए।

(Kaithal News) कैथल। हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्र द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार सभी थाना-चौकियों में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।

पुलिस द्वारा शपथ ली गई कि : मै सत्य निष्ठा से शपथ लेता हू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हू, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हू।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : कैथल पुलिस का नशा जागरूकता अभियान लगातार जारी