(Kaithal News) कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने विधानसभा चुनाव 2024 हेतू विभिन्न कार्यों हेतू नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया व डीएसपी वीरभान को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन, अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल कारवा, डीईओ विजय लक्ष्मी, डीएचईओ राजेश सैनी व सभी रिटर्निंग अधिकारी को स्वीप गतिविधियों के लिए नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि डीएमसी सुशील कुमार व कार्यकारी अभियंता कुलदीप मलिक को प्रशिक्षण प्रबंधन, इलैक्ट्रोल रोल हेतू सभी रिटर्निंग अधिकारी, एचएसवीपी ईओ वकील अहमद व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव ओपी शर्मा को बैलेट, पोस्टल बैलेट तथा डमी बैलेट, नगराधीश गुरविंद्र सिंह को मैन पॉवर प्रबंधन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन व डिप्टी सीईओ रितू लाठर को हैल्प लाईन व कंट्रोल रूम प्रबंधन, कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल को सामग्री प्रबंधन, आरटीए गिरिश कुमार को ट्रांसपोर्ट प्रबंधन, डीआईओ दीपक खुराना तथा सतबीर सिंह एएसआई को कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सिक्योरिटी एवं आईटी प्रबंधन, ईवीएम प्रबंधन हेतू कार्यकारी अभियंता रवि ऑबराय व डीएसओ राज रानी, डीडीए बाबू लाल व एसडीओ सतीश नारा को एमसीसी क्रियान्वयन, डीईटीसी सीमा बिडलान को खर्च निगरानी हेतू नियुक्त किय गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मीडिया प्रबंधन हेतू डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, कम्यूनिकेशन प्लान के लिए डिप्टी सीईओ रितू लाठर, ऑब्जर्वर हेतू लाईजनिंग अधिकारी के रूप में कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर, सतपाल गोपेरा, एईटीईओ दिनेश काजल, डीएचओ हीरा लाल, डीएसओ राज रानी, जिला स्तर पर बैंक कोर्डिनेटर के रूप में एलडीएम एसके नंदा, प्रिंटिंग ऑफ बैलेट पेपर हेतू जीएम रोडवेज कमलजीत, कानूनी मामलों के लिए एडीए पुष्पा, मैडिकल व्यवस्था हेतू सीएमओ डॉ. रेनू चावला, दिव्यांगजन मतदाताओं और स्वयं सेवक हेतू रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, खाद्य प्रबंधन हेतू डीएफएससी निशांत राठी, डीएम हैफेड सुरेश कुमार, डीएम वेयरहाउस सुनीता चहल, डीएमईओ अभिनव वालिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।