(Kaithal News) कैथल। आज इंदिरा गांधी ( पी.जी.) महिला महाविद्यालय कैथल में साइंस विभाग द्वारा नेशनल स्पेस डे मनाया गया । नेशनल स्पेस डे के अवसर पर साइंस विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग गतिविधि सहित लाइव स्ट्रीमिंग ऑफ इवेंट टू सेलिब्रेट नेशनल स्पेस डे में सभी छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि यूजीसी के निर्देशानुसार नेशनल स्पेस डे के अवसर पर साइंस विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। साथ ही छात्राओं ने भारत मंडपम, न्यू दिल्ली से लाइव स्ट्रीमिंग ऑफ़ इवेंट टू सेलिब्रेट नेशनल स्पेस डे को ज्वाइन किया । इसमें लाइफ साइंस और फिजिकल साइंस की सभी छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया ।
प्राध्यापकवर्ग द्वारा छात्राओं को भारत के विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ रहे योगदान के बारे में जानकारी दी गई। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर आरती गर्ग ने कहा कि भारत अंतरिक्ष की दुनिया में अपना परचम लहरा रहा है और नई बुलंदियों को छू रहा है। इस मौके पर साँयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर स्टाफ सदस्यों से सीमा सुनेजा, पूजा, दीपिका, इशिका और अंकिता भी उपस्थित रही।